अहंकार एक ऐसी बुराई है जो सदा सगर्भा होती है यानी अगर समय रहते अहंकार पर अंकुश नहीं लगाया जाए तो समय के साथ उसके द्वारा अन्य कई बड़ी ग़लतियों व मुसीबतों का जन्म अक्सर होते ही रहता है। नारद जी का मार्ग रोक रहे मेरु पर्वत के अहमन्यता की यह कहानी यही बताती है कि यदि समय रहते विनम्रता व सहजता द्वारा अहंकार का उचित निस्तारण नहीं किया जाए तो अपराध, दुःख, कष्ट और अनेक विपत्तियों का सृजन न चाहते हुए भी व्यक्ति की नियति बन जाती है।
#kumarvishwas #story
Follow us on :-
YouTube :- / kumarvishwas
Facebook :- / kumarvishwas
Twitter :- / drkumarvishwas
Instagram :- / kumarvishwas