सबके जीवन में कोई एक दिन, कोई एक रात ऐसी होती है जो आगे के जीवन की धुरी बन जाती है ।आइए आज सुनते हैं आंसुओं में भीगी एक ऐसी ही रात की कहानी जब चंद्र-छटा में बैठे सूर्य-वंशी राम द्वारा लिया गया एक निर्णय पूरी पृथ्वी पर सात्विकता के अक्षय उजाले का माध्यम बन गया🌝 😍 आपके आँसू भी तर्पण करेंगे, जानता हूँ 😢❤️🙏
#kumarvishwas #ramayan #ramkatha