Baba Balaknath CM of Rajasthan की दौड़ से बाहर! जानिए सोशल मीडिया पर क्या लिखा। Vasundhara Raje

Live Hindustan

6.97 million Subscribers

45,153 views since Nov 26, 2023

#bababalaknath #rajasthanelection2023 #rajasthanelectionresults #rajasthancm #rajasthancmface #bjp #livehindustan

Baba Balaknath CM of Rajasthan की दौड़ से बाहर! जानिए सोशल मीडिया पर क्या लिखा। Vasundhara Raje

बाबा बालकनाथ 2019 में बीजेपी के टिकट पर अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे... पार्टी ने उन्हें इस बार जिले की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था... उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर विधायकी का चुनाव भी जीत लिया. इसके बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया... राजस्थान में इस घटना क्रम के बीच अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की चर्चा जोर शोर से चल रही है...अभी तक उन्हें मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन अब उनके इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि भाजपा ने उनके लिए कुछ और सोच रखा है...उनके इस संदेश से ये भी लग रहा है कि राजस्थान को इस बार यूपी की तरह भगवाधारी सीएम नहीं मिलने जा रहा है...इस ओहदे के लिए अभी वे काफी जूनियर हैं..बाबा बालकनाथ के अलावा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जिन नामों पर बात हो रही है उनमें वसुंधरा राजे सिंधिया, किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर,गजेन्द्र शेखावात और दीया कुमारी शामिल हैं....

© Furr.pk

TermsPrivacy

[email protected]