#revanthreddy #telanganafreebus #livehindustan
Telangana Free Bus: Revanth Reddy ने पूरी की पहली गारंटी, आज से महिलाओं को फ्री बस सेवा | Congress
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से ये बड़ी गारंटी दी थी. अब सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का किया वादा पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. महिलाएं स्वामित्व वाली TSRTC की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इससे डेढ़ करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा. इसकी जानकारी कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी