#dheerajsahu #congress #livehindustan
Congress MP Dheeraj Sahu Cash: PM Modi ने कसा तंज, कहा- मोदी की गांरटी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी
हाल के दिनों में तमाम राजनैतिक पार्टियों के बीच जनता को गारंटी देने होड़ देखने को मिली है, हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में भी गारंटियों का दौर देखने को मिला था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक और गारंटी दी है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर, जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है, दरअसल, पीएम मोदी ने झारखंड और ओडिशा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापों से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये बात कही