#shivrajsinghchouhan #kamalnath #digvijaysingh #guna #mpbjp #mpcongress #mpelectionresults #livehindustan #pmmodi
Madhya Pradesh Next CM: राघोगढ़ में शिवराज का Kamal Nath और Digvijay Singh पर करारा तंज| Congress
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है..इसी क्रम में वो गुना जिले के राघोगढ़ पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सीएम ने कांग्रेस की प्रदेश में करारी हार पर तंज भी किया..उन्होने कहा कि अति आत्मविश्वास में कांग्रेस के लोग तो जीत के बाद मंत्रिमंडल गठन की तैयारी करने लगे थे...इस दौरान उन्होने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी निशाना साधा..गौरतलब है कि राघोगढ़ दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है...