#congress #telangananews #telanganacm #akbaruddinowaisi #telanganaelection2023 #revanthreddy #asaduddinowaisi #livehindustan
Telangana: CM Revanth Reddy ने Akbaruddin Owaisi को बनाया Protem Speaker | Congress | AIMIM
कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बीच तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हुई तकरार अब खत्म होती दिख रही है... कांग्रेस सरकार ने 9 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा में कार्यवाही संचालित करने के लिए एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है...नवनिर्वाचित सभी विधायक इसी दौरान शपथ भी लेंगे...AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और फायर ब्रांड नेता अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाली चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं... उन्होंने यहां से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है... ओवैसी ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के एम सीताराम रेड्डी को 81,660 वोटों से हराया है...हालांकि पूरे चुनाव के दौरान ओवैसी बंधुओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर रखा था...