बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाले विक्की और मुकेश गुप्ता #ayodhya में बन रहे #rammandir को देखने आए हैं. इसके लिए इन्होंने नया पायजामा- कुर्ता सिलवाया है. काला चश्मा लगाए मुकेश हनुमान गढ़ी मंदिर की तरफ जा रहे थे तब हमारी इनसे मुलाकात हुई.
अरेराज में बिजनेस करने वाले विक्की जय श्री राम का नारा लगाते हुए बताते हैं, ‘‘भगवान के दर्शन के लिए नये कपड़े सिलवाए हैं. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं चाहूंगा कि सभी राम भक्त यहां एक बार जरूर आएं. हम यहां एक बार पहले भी आए थे लेकिन अब यहां सब बहुत अच्छा हो गया है.’’
9 दिसंबर 1992 को जब कारसेवकों ने #babrimasjid गिरा दी. उसके बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई. दंगे हुए क्या आपको इसकी जानकारी है?
इस पर मुकेश बताते हैं, ‘‘हमने तो नहीं देखा लेकिन हमारे पूर्वज बताते हैं कि #rammandir बनाने के लिए बहुत हिंसा हुई है. इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबी लड़ाई भी लड़ी और कई ने अपने प्राण त्याग दिए. लेकिन उनकी मेहनत आज सफल हुई है. हमें बहुत गर्व हो रहा है कि हम रामलला देखने आए हैं.’’
राम मंदिर के निर्माण का क्रेडिट आप किसको देंगे? इस पर विक्की कहते हैं, ‘‘#bjp और योगी जी को ही दिया जाएगा. लेकिन चुनाव पर इसका क्या असर होगा इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं.”
#pranpratistha से दस दिन पहले से ही #ayodhya में होटल मिलना मुश्किल हो रहा है. होटलों ने रेट बढ़ा दिए हैं. वहीं, सरकार की तरफ से होटल मालिकों को कहा गया है कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक पहले उन्हें कमरा दें जिन्हें ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण दिया गया है.
ऐसे में कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो सुबह आ रहे और शाम को दर्शन कर चले जा रहे हैं. ऐसे ही नोएडा से आए गौरव गुर्जर और अनमोल हैं. इनसे हमारी रात में राम पथ पर हुई. जहां अभी भी मुख्य द्वार समेत यात्री विश्रामशाला का निर्माण चल रहा है.
माथे पर तिलक लगाए गौरव बताते हैं, “हमारा सुबह-सुबह दिल हुआ. गाड़ी उठाई और चले आए. भगवान के दर्शन भी हो गए. मंदिर भी बढ़िया बन रहा है. अब हम नोएडा के लिए निकल जाएंगे. फिर दिल किया और भगवान ने बुलाया तो आएंगे.’’
ये पूछने पर कि क्या राम मंदिर का राजनीतिक लाभ भाजपा को मिलेगा, इसपर गौरव कहते हैं, ‘हमको राजनीति से कोई लेना देना नहीं. भगवान के दर्शन करने आए हैं.”
अयोध्या में अभी महराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश समते देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं यहां के दुकानदार बताते हैं कि ऐसा पहले भी होता था. श्रद्धालु पहले भी कम नहीं आते थे.
मध्य प्रदेश के दतिया से दर्शन करने आई साधना दांगी बताती हैं, ‘‘कब से राम मंदिर टूटा हुआ था. हम बेहद सौभाग्यशाली है कि यह हमारे सामने बन रहा है और हम इसे देख पा रहे हैं. यह राम भगवान की कृपा मानो.’’
इसका चुनाव पर क्या असर होगा? क्या आप वोट देने जाएंगी तो आपके मन में #rammandir का निर्माण होगा. इस सवाल पर दांगी कहती हैं, ‘‘मंदिर और राजनीति अलग-अलग चीज है. इसे नहीं मिलाना चाहिए.”
अयोध्या आए युवाओं ने और क्या-क्या कहा जानने के लिए देखें ये वीडियो-
हमारे अयोध्या एनएल सेना प्रोजेक्ट में योगदान दें : https://www.newslaundry.com/sena?ref=...
न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें : https://hindi.newslaundry.com/subscri...
अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
https://www.newslaundry.com/download-app
न्यूज़लॉन्ड्री के उतपाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. यहां खरीदें : https://kadakmerch.com/collections/ne...
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
व्हाट्सएप: https://bit.ly/nlhindiwhatsapp03
फेसबुक: / newslaundryhindi
ट्विटर: / nlhindi
इंस्टाग्राम: / newslaundryhindi