एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की. असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव-2024 और नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री थे तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि 2002 के दंगों के वक्त वे बीजेपी के साथ थे. बाद में बीजेपी के साथ उन्होंने सरकार भी बनाई है. फिर उन्होंने 2015 में उनका साथ छोड़ दिया. 2017 में फिर मोदी के साथ चले गए और अब फिर बीजेपी से अलग हो गए हैं. नीतीश कहां ठहरेंगे, ये मालूम नहीं है.
#asaduddinowaisi #madarsasurvey #bjp #islam#news #madrasas #hindinewsvideo #amitshah #pmmodi #Muslims #hindinews #abpnews #latestnews #abpnewslive #aimim #upmadarsasurvey