राम जन्मभूमि- #babrimasjid विवाद का फैसला हो चुका है. #rammandir बनाया जा रहा है. 5 अगस्त, 2020 को पीएम मोदी द्वारा भूमिपूजन अनुष्ठान के बाद इसका निर्माण शुरू हुआ था. अब 22 जनवरी, 2024 को मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाएगी.
एक ओर पूरे देश के रामभक्तों में इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर उल्लास है. दूसरी तरफ मंदिर की बुनियाद में बाबरी- मस्जिद आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.
6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस के गवाह रहे बहुत से लोगों ने उस वक्त की घटनाओं को दर्ज किया था. उन्हीं में से दो पत्रकारों ने अपना अनुभव साझा किया है. वो पत्रकार जो 6 दसिंबर, 1992 को #ayodhya में मौजूद थे. उस दौर में देश की पहली वीडियो मैगज़ीन द न्यूज़ट्रैक के लिए अयोध्या से रिपोर्टिंग कर रहे मृत्युंजय कुमार झा और द पैट्रियट के तत्कालीन रिपोर्टर रमन किरपाल ने न्यूज़लॉन्ड्री के स्टूडियो में उस दिन के घटनाक्रम को साझा किया. इस बातचीत में न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया के साथ द न्यूज़ट्रैक की तत्कालीन संपादक और न्यूज़लॉन्ड्री की संस्थापक संपादक मधु त्रेहान ने भी अपने अनुभव बताए.
6 दिसंबर, 2017 को हुई इस चर्चा को हम एक बार फिर आपके सामने लाए हैं. 31 साल बाद आज भारत में एक पूरी पीढ़ी बदल चुकी है तब इसके लिए तीन दशक पुराने मामले का क्या मतलब है और उस समय ऐसा क्या माहौल था जिसने एक मस्जिद को ज़मींदोज़ कर दिया? देखिए पूरी बातचीत.
अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
https://www.newslaundry.com/download-app
न्यूज़लॉन्ड्री के उतपाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. यहां खरीदें : https://kadakmerch.com/collections/ne...
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
व्हाट्सएप: https://bit.ly/nlhindiwhatsapp03
फेसबुक: / newslaundryhindi
ट्विटर: / nlhindi
इंस्टाग्राम: / newslaundryhindi