लोकसभा में सांसद महुआ मोइत्रा के मामले के दौरान बीएसपी के सांसद कुंवर दानिश अली शुक्रवार को फिर गले में तख्ती टांग कर संसद पहुंच गए..उन्होने कहा कि महुआ में मामले में संसद की मर्यादा भंग किये जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं..वो भी उन्हे बिना सुने..लेकिन क्या सदन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों को संसद की मर्यादा का उल्लंघन नहीं माना जाएगा..गौरतलब है कि 21 सिंतबर 2023 को सदन की कार्रवाई के बीच बीजेपी सांसद ने दानिश अली के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था..